मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू के वरिष्ठ व्यवसाई श्रवण गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को पलामू ज़िला व्यपार मंडल की एक अहम बैठक आहूत की गई. बैठक में बाज़ार के व्यवसाइयों को आ रही समस्या पर गहन चर्चा की गई।
शहर के बाजार क्षेत्र में व्याप्त असुविधा के साथ नगर निगम द्वारा व्यवसाइयों से लिए जा रहे छः रुपया प्रति वर्गफीट किराया बैठक का अहम मुद्दा रहा। बैठक में व्यसाइयों ने अपने समस्याओं से आए हुए अतिथियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया. कार्यक्रम में उपस्थित युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने कहा कि मेदिनीनगर नगर निगम मनमाने ढंग से टैक्स नहीं ले सकता. जब उच्च नयायलय झारखंड सरकार के आदेश के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने नगर आयुक्त मेदिनीनगर नगर निगम को चिट्ठी जारी करते हुए ये आदेश दिया कि चार रुपया प्रति वर्गफीट के दर से किराया लिया जाए तब नगर निगम ऐसा क्यों नहीं कर रही है ? जब ये आदेश 2022 में ही पारित है तब उस समय की बोर्ड ने इसे लागू क्यों नहीं किया? आशीष भारद्वाज में बताया की नगर निगम के इस रवैये के विरोध में हमलोगों ने माननीय मंत्री जी से मुलाक़ात कर सभी मामलो से उन्हें अवगत करवाया है और उन्होंने सभी मामलो पर संज्ञान भी लिया है. उन्होंने कहा कि अगर श्रवण गुप्ता जी जैसे शख़्सियत इस उम्र में इस लड़ाई को कुंवर सिंह की भांती लड़ रहे है तो आशीष भारद्वाज भी भगत सिंह बनकर इनके साथ चलने को तैयार है. व्यापार मंडल पलामू के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने कहा कि मै इस लड़ाई को वर्ष 2009 से लड़ते आ रहा हूँ और जबतक सांस रहेगी लड़ूँगा. मुझे पद, नाम प्रतिष्ठा की भूख नहीं है बस यही अभिलाषा है कि व्यवसाइयों की समस्याओं का समाधान हो. बाज़ार किराया 4 रुपया प्रति वर्गफीट करने का मंत्री जी ने आश्वासन दिया है. अगर ये हो जाता है तो हम सभी उनका भव्य स्वागत व्यापार मंडल के बैनर तले करेंगे, अगर नहीं होता है तो हम अन्य संवैधानिक रास्ता तलाशेंगे . अभी चुनाव में बहुत बहेलिया आयेंगे, दाना डालेंगे लेकिन हमे उसमे फसना नहीं है. जो व्यवसाइयों के हित में हैं हमे उनके साथ रहना है, टूटना नहीं है संगठित रहना है.
बैठक में व्यापार मंडल के गौरीशंकर गुप्ता, ख़ुदाबख़्श जी, समाजसेवी दीपू चौरसिया जी, सरदार मंजीत सिंह, अजय गुप्ता जी और सैकड़ो व्यवसाई उपस्थित रहे।

