मेदिनीनगर (पलामू)
शहर के पंच मुहान चौक स्थित जैन मंदिर रोड में श्री लालबाग चा राजा गणेश पूजा महोत्सव काफी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। शनिवार को यहां पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद धूमधाम से भगवान गणेश जी के मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री लालबाग चा राजा गणेश पूजा महोत्सव के अध्यक्ष संजय कोडग ने बताया कि गणेश उत्सव की भव्यता और आस्था की बात हो तो सबसे पहला नाम लालबागचा राजा का है। यह केवल एक गणपति मंडल नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं और विश्वास का जीवंत केंद्र है। हर साल गणेश चतुर्थी पर मेदिनीनगर शहर आध्यात्मिक महासागर में बदल जाता है, जब भक्तजन नवसाचा गणपति यानी इच्छाओं को पूर्ण करने वाले लालबाग चा राजा के दर्शन के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़े रहते हैं। उन्होंने बताया कि गणेश पूजा के शुरुआत से ही श्री लालबाग चा राजा के भक्तों द्वारा यहां पर सुबह शाम भंडारा का आयोजन किया जाता है। इस भंडारे में हजारों श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने बताया कि यह गणेश पूजा करीब 14 वर्षों से रखा जा रहा है जिसमें हम सभी सदस्यों का अहम भूमिका रहा है। मौके पर संरक्षक प्रभात गुप्ता, रंजीत सोनी,विपिन वर्मा, धनंजय सोनी,दिलीप सोनी,रविंद्र सोनू,समीर सौंडीक,अमित गुप्ता,दीपू श्राफ,सुनील ठाकुर,पूजा प्रभारी कृष्णा पाठक, महासचिव विजय माने उर्फ बंटी,कोषाध्यक्ष दिलीप शिंदे,सचिव सागर कुमार,महामंत्री चंद्रकांत सुतार,मंत्री अजय थोंगरे,लाला शो घोड़पडे,पंडाल प्रभारी सर्जेराव जाधव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

