पुलिस से धक्का मुक्की कर चोट पहुंचाने व वर्दी फाड़ने के पांच आरोपियों को भेजा जेल

हरिहरगंज (पलामू)

बैट्री चोरी मामले की जांच करने गए पुलिस दल के साथ धक्का मुक्की कर चोट पहुंचाने,सरकारी काम में बाधा डालने तथा एन‌एच 98 को जाम करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दी है। गिरफ्तार आरोपियों में हरिहरगंज निवासी शिवनाथ विश्वकर्मा तथा उसके पुत्र राकेश विश्वकर्मा, कमलदीप विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार, तथा रमेश कुमार विश्वकर्मा शामिल है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम बैट्री चोरी मामले में छतरपुर थाना कांड संख्या 177 / 25 के प्राथमिकी अभियुक्त बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी खुर्द निवासी अनिल सिंह के साथ छतरपुर थाना के एएसआई राजीव कुमार व पुलिस बल जांच हेतु आए थे। इनके सहयोग के लिए हरिहरगंज थाना के एसआई कुमार सौरभ पुलिस बल के साथ प्राथमिकी अभियुक्त की निशानदेही पर जय गुरुदेव बैट्री दुकान में जांच करने पहुंचे। तभी उक्त सभी आरोपियों ने पुलिस दल के साथ बदतमीजी करते हुए जांच व पूछताछ करने से रोका। साथ ही पुलिस अधिकारियों से धक्का मुक्की करते हुए चोट पहुंचाई। इसमें एसआई कुमार सौरभ तथा आरक्षी निरंजन कुमार की वर्दी फाड़ी गई। वहीं आरक्षी राजकुमार यादव को चोटें आई है। मालूम हो कि पुलिस जब आरोपियों को समझा कर शांत करने का प्रयास कर रही थी। तब सभी पांचों आरोपियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया। साथ ही एन‌एच 98 को करीब एक घंटे तक जाम रखा।‌ बाद में कड़ी मशक्कत कर पुलिस सभी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में हरिहरगंज थाना कांड संख्या 109/25 दर्ज की गई है।

Leave a Reply