दुर्गा जौहरी श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के ग्यारहवें बार अध्यक्ष निर्वाचित

मेदिनीनगर (पलामू)

श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति पलामू के अध्यक्ष के रुप में दुर्गा प्रसाद जौहरी को ग्यारहवीं बार निर्वाचित किया गया। रविवार को स्थानीय थाना रोड स्थित दुर्गा मंडप में पलामू के विभिन्न पूजा समिति व महासमिति पलामू के पदाधिकारी व सदस्यों की वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से श्री जौहरी को निर्वाचित किया गया।
इसके पूर्व दुर्गा प्रसाद जौहरी ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर इस वर्ष के पदाधिकारियों के चुनाव का मार्ग प्रशस्त किया जो एक जिम्मेदार और पारदर्शी नेतृत्व का परिचायक है।
महासमिति पलामू के उपाध्यक्ष नवीन तिवारी द्वारा श्री जौहरी के कार्यकाल की सराहना करते हुए श्री जौहरी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे पलामू के विभिन्न पूजा समिति और महासमिति के सदस्यों ने करतल ध्वनि और माता रानी के जयकारों के साथ सर्वसम्मति से उनका समर्थन किया।इस दौरान पूजा समिति व महासमिति पलामू के पदाधिकारी व सदस्यों ने श्री जौहरी को फुल माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में हरीशंकर सिंह, सतीश तिवारी(ओम तिवारी),संजय राज,रमेश शुक्ला,संदीप दास,आकाश कुमार,अनील दूबे,जितेन्द्र सोनी, पप्पू ट्रांसपोर्टर,विशाल कुमार,विकास विश्वकर्मा,पप्पू लाठ,मनीष पांडेय,राहुल सोनी, मनीष वर्मन,संजय गुप्ता,बिल्लू तिवारी,राजू सिन्हा,सुनील सिंह, प्रेम शंकर गुप्ता,राजेश कुमार,रुपा सिंह,मंजू गुप्ता,रिकी कश्यप,लीलावती देवी,सतीश जौरिहार,साकेत सिंह,हंशु चौबे,राजमणि प्रजापति,अविनाश सिंह,रंजीत कुमार,लिटिल सिंह,रवि वर्मा,प्रमोद दास गुप्ता,प्रेम कुमार,अरुण कुमार सिन्हा,राजकमल कुमार,बबलू कुमार,शुभम कुमार व प्रिंस कुमार सहित कई पूजा समिति व महासमिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply