विश्रामपुर (पलामू)
रेहला थाना क्षेत्र के कमता ग्रामीण पथ पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। मृतक की पहचान कमता-उर्दवार गांव निवासी 25 वर्षीय देवा भुइंया के रूप में की गई। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर चंदन साव का बताया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि देवा भुइंया शनिवार को पूरे दिन रेहला से काम करने के बाद रात लगभग नौ बजे ट्रैक्टर चलाकर घर जा रहा था। शंखा मुख्य पथ से कमता जाने वाले ग्रामीण पथ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें वह ट्रैक्टर के नीचे खेत में दब गया। जहां वह पूरी रात खेत में ट्रैक्टर के नीचे दबा पड़ा रहा। अहले सुबह जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर स्थानीय लोगों के द्वारा रेहला थाना को सूचना दिए जाने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। साथ हीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

