बच्चा बेचने के मामले में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के बाद झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

मेदिनीनगर (पलामू)

बच्चा बेचने के मामले में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के बाद झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए डालसा पलामू को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।डालसा के अध्यक्ष व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के निर्देश पर डालसा के सचिव राकेश रंजन रविवार को लेस्लीगंज थाना अंतर्गत लोटवा गाँव मे पीड़ित के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिले।व उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।पीड़ित परिवार के बच्चों को स्कूल में नामांकन के साथ साथ स्पॉन्सरशिप के तहत दो बच्चों को लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही उन्हें राशन उपलब्ध कराया गया हैं। साथ ही बच्चे की माँ पिंकी देवी को बेहतर इलाज के लिए एम एम सी एच मेदिनीनगर में भेजा गया हैं।बिदित हो कि पलामू जिले के लेस्लीगंज क्षेत्र में एक गरीब दंपति ने अपने महज एक महीने के बेटे को 50 हजार रुपये में बेच डालने का खबर प्रकाशित किया गया था। झालसा ने त्वरित संज्ञान लिया। व डालसा के पहल पर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।वही पीएलबी विजय कुमार ,नीकु पाठक आदि को भी मदद के लिए लगाया गया हैं

Leave a Reply