मेदिनीनगर (पलामू)
शहर के अग्रसेन भवन में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश का दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक का विधिवत उद्घाटन आज क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मौसमी पॉल , प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन एवं प्रदेश संगठन मंत्री नीलेश कटारे जी के द्वारा किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मौसमी पॉल ने दो दिनों तक चलने वाली प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखते हुए बताया की 6–7 सितंबर तक चलने वाले इस प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक में ABVP अपने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम , सदस्यता अभियान की समीक्षा, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं संविधान के 75 वर्षों पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम सहित शैक्षिक क्षेत्र में किए जाने वाले कई कार्यक्रमों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।

