मेदिनीनगर (पलामू)
मिशन समृद्धि संस्था द्वारा संचालित समृद्धि की पाठशाला में शिक्षक दिवस मनाया गया।सर्व प्रथम डाॅ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी की तश्वीर पर पुष्प चढ़ाया गया। तत्पश्चात बच्चों के बीच प्रसिद्ध नाटककार प्रेम प्रकाश जी शीला श्रीवास्तव संध्या शेखर बैजन्ती गुप्ता आशा शर्मा वीणा राज ममता गुप्ता सबों ने बच्चों के बीच शिक्षा का महत्व साझा किया।शीला श्रीवास्तव ने जीवन में बच्चे कैसे एक अच्छे इंसान बने इसके लिए डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनकाल पर प्रकाश डाला ।बैजन्ती गुप्ता ने प्रथम शिक्षिका मां होती है इस बिंदु पर अपनी बातें रखी।संध्या शेखर ने बच्चों को बताया कि चोरी सबकुछ की हो सकती है लेकिन तुम्हारी डिग्री और तुम जो भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हो वह सिर्फ तुम्हारे होंगे उसका बंटवारा नहीं हो सकता।शिक्षक के प्रति अपना उद्गार व्यक्त किए। गीत संगीत का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें बच्चों ने बहुत अच्छा किया।इसके लिए सपना पाण्डेय जी का विशेष आभार।जिन्होंने समृद्धि की पाठशाला में बच्चों के बीच शिक्षक दिवस मनाने का मन बनाया।वास्तव में उनका लगाव शिक्षा के प्रति और ऐसे पाठशाला जहाँ की वंचित समुदाय के बच्चे पढ़ने आते हैं साथ साथ सामान्य बच्चे भी आते हैं उनके बीच शिक्षक दिवस मनाने की बात सोचना सपना पाण्डेय जी की समाज के प्रति कुछ करने ललक दर्शाती है।जिनकी उपस्थिति हमसबको बहुत ही अच्छा लगा। वे एक फौजी की पत्नी है। पाठशाला आकर उन्हें अच्छा लगा। यहाँ किन्हीं का भी आना हमारे लिए सुखद होता है। बच्चों ने भी शायरी के रंग में शिक्षकों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। गीत संगीत से माहौल को और भी सुंदर बना दिया।इसके लिए पूरी टीम का प्रयास रहा है।

