रेहला पुलिस ने शीशम की लकड़ी लदा ट्रैक्टर किया जब्त, चालक को गिरफ्तार करते हुए भेजा गया न्यायिक हिरासत

विश्रामपुर (पलामू)

रेहला थाना पुलिस के द्वारा शुक्रवार की रात अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लेकर जा रही एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जांच व पूछताछ के क्रम में लकड़ी से संबंधित किसी प्रकार की कागजात नहीं दिखाई गई। पुलिस के द्वारा गाड़ी को जप्त कर थाने में ले जाया गया। साथ हीं ट्रैक्टर ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मिली गुप्त सूचना के आलोक में अवैध तरीके से शीशम की लकड़ी लेकर जा रही एक ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। लकड़ी से संबंधित जानकारी चालक से ली गई। कोई वैध कागजात नहीं पाए जाने की स्थिति में चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 व 42 एवं बीएनएस की धारा 317(2) के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।‌ वहीं ट्रैक्टर चालक अजय राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply