11 लाख के डोडा के साथ नशे के पांच सौदागर पुलिस की गिरफ्त में

लातेहार (झारखंड)

लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली सटीक सूचना पर जिले की बारियातु पुलिस ने नशे के कारोबार के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है. बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बारियातु थाना में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने नशे के पांच सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.उन्‍होने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हिसरी, मुक्की के रहने वाले इंद्रदेव प्रजापति से डोडा खरीद कर कुछ लोग चतरा ले जा रहे है. इस सूचना के बाद तत्काल छापेमारी टीम का गठन कर वाहन चेकिंग अभियान चला गया. इस दौरान एक बोलेरो और एक वेन्यू कार को जांच के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में करीब 10 प्लास्टिक बोरा में रखा लगभग 78 किलो डोडा बरामद किया गया.बरामद डोडा की बाजार मूल्‍य करीब 11 लाख 70 हजार रुपए आंका गया. पुलिस ने दोनो वाहनों में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें मोहम्मद अबू तालिब, मोहन कुमार, राहुल कुमार सिंह एवं उमेश साव (सभी चतरा) का नाम शामिल है. छापामारी टीम में बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान, निर्मल कुमार मंडल, छोटू पंडा, सुरेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
क्‍या है डोडा
डोडा एक प्रकार का नशीला पदार्थ है, जो अफीम के पौधे से प्राप्त होता है. यह पौधे के सूखे फल से निकाला जाता है और इसमें मॉर्फिन और कोडीन जैसे अल्कलॉइड्स होते हैं. डोडा का उपयोग पारंपरिक रूप से दर्द निवारण और अन्य चिकित्सकीय उद्देश्यों के लिए किया जाता रहा है, लेकिन इसका दुरुपयोग भी हो सकता है. लोग नशे के लिए इसका दुरूपयोग करते हैं.

Leave a Reply