रानी डॉली जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा दमारो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत निकाल गई जागरूकता रैली

नावाबाजार (पलामू )

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत नावाबाजार प्रखंड क्षेत्र के दमारो गांव स्थित मां अनारकली पब्लिक स्कूल में जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रानी डॉली जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा विद्यालय में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉली जनसेवा ट्रस्ट के सचिव समरेंद्र मेहता के द्वारा बालिकाओं को लिंग समानता, बालिका भ्रूण हत्या की रोकथाम, बाल विवाह के दुष्परिणाम, नशामुक्ति अभियान व उच्च शिक्षा के महत्व के संबंध में प्रेरक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब बेटियों को समान अवसर मिले और वे आत्मनिर्भर बनें। साथ हीं गुड टच–बैड टच पर छात्राओं को जानकारी दी गई। जिसके माध्यम से उपस्थित बालिकाओं को सुरक्षा व आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जो छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी व प्रभावशाली सिद्ध होगा। साथ हीं कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं सहित उपस्थित लोगों को “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ”की शपथ दिलाई गई और जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें क्षेत्रवासियों को अभियान का संदेश दिया गया। वही डॉली जन सेवा ट्रस्टके सचिव समरेंद्र मेहता के द्वारा कई लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानितकिया गया।

Leave a Reply