नावाबाजार (पलामू )
नावाबाजार थाना परिसर में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां सेवानिवृत्त हवलदार रामविलास सिंह को श्रीमद्भगवत गीता सहित अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं थाना के पदाधिकारी व जवानों के द्वारा अपनी ओर से भी उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट देते हुए माला पहनाकर कर नम आंखों से विदाई दी गई। आयोजित विदाई समारोह के अध्यक्षता थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने की। मौके पर थाना प्रभारी श्री यादव ने कहा कि सरकारी सेवा कार्य में सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे सभी को गुजरना पड़ता है। सेवानिवृत्ति के बाद घर, परिवार व समाज की और भी जिम्मेवारी बढ़ जाती है। वही सेवानिवृत हवलदार रामविलास सिंह के स्वस्थ शरीर व सुखद जीवन की कामना करते हुए भगवत् भजन करने सलाह दी।
मौके पर सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार, एसआई सौरभ कुमार, एएसआई मनोज मंडल, वृज वर्मा, हरि दर्शन कुमार, राजेश बैठा, सीताराम कुमार, गौतम कुमार सिंह, शिव कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

