चैनपुर नेवरा रोड स्वीकृति हेतु जनता, मंत्री, सांसद, विधायक को बधाई
मेदिनीनगर (पलामू)
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने बुधवार को चैनपुर वासियों को चैनपुर नेवरा रोड विधानसभा से स्वीकृत हो जाने के लिए बधाई देते हुए कही बिना वित्त मंत्री के सहयोग और माननीय सांसद के प्रयास के बिना यह संभव नहीं था साथी इस रोड के लिए वहां की जनता और सभी वार्ड पार्षद के साथ-साथ विजय कुमार गुप्ता पूर्व प्रमुख के लगातार आंदोलन को भुलाया नहीं जा सकता जिन सबों के अथक प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया l प्रथम महापौर ने विधायक श्री आलोक कुमार चौरसिया को भी बधाई दी जिन्होंने विधानसभा में अपनी बात मजबूती से रखी l आज प्रथम महापौर ने चैनपुर 34 नंबर वार्ड सूर्य मंदिर तालाब जो अब उद्यान का रूप ले चुका है वहां गत 4 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा होते आ रही इस वर्ष भी वही मां दुर्गा की पूजा करने की वकालत सहायक नगर आयुक्त से की है और कहा इस स्थल पर पूर्व से ही पवित्रता के साथ मां दुर्गा पूजा और छठ होता आ रहा और इस वर्ष भी वही हो इसमें निगम किसी प्रकार का व्यवधान ना डालें बल्कि हिंदुओं के इस पवित्र त्यौहार को अपने सहयोग से और भी सुव्यवस्थित करें l प्रथम महापौर ने कहा निगम से मैने अनुरोध किया है चैनपुर बाजार क्षेत्र में भी डेकोरेटिव लाइट्स दुर्गा पूजा से पहले लगे ताकि मेरा चैनपुर भी शहर की तरह चमके l प्रथम महापौर ने कहा मेरे निजी खर्च से चैनपुर अस्मशान घाट का जीर्णोद्धार चल रहा जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद तुरंत हमारे अभिभावकों का कार्यालय दुरुस्त किया जाएगा l प्रथम महापौर चैनपुर की जनता से अपील की है पूजा के क्रम में बड़ा तालाब उद्यान के फूल पत्ती को नष्ट न करें या आपकी संपत्ति है इसका देखरेख भी करना आपका दायित्व l

