लातेहार (झारखंड)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर अपने दो अंगरक्षकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पलामू पुलिस एसोसिएशन ने लातेहार थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि ट्रैफिक जाम के दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों के कुछ देर से लौटने पर त्रिपाठी ने उनके साथ हाथापाई की।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयप्रकाश तुरी ने बताया कि मंगलवार को पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पलामू से रांची जा रहे थे। इसी दौरान जुबली चौक लातेहार में ट्रैफिक जाम लग गया। जाम हटाने के लिए सुरक्षा में तैनात अंगरक्षक रविंद्र और गोपाल नीचे उतरे। कुछ देर होने पर त्रिपाठी ने उनके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की। एसोसिएशन ने इसे वर्दीधारी जवानों के सम्मान के खिलाफ बताया।संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही हम लातेहार थाना पहुंचे और आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।वहीं, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “मैंने उन्हें केवल डांटा था। अगर मेरे साथ रहना है तो अनुशासन में रहना होगा। 25 वर्षों में मैंने किसी अंगरक्षक के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पलामू एसपी द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है और हर 15 दिन में गार्ड बदल दिए जाते हैं।लातेहार थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने कहा पूर्व मंत्री के अंगरक्षकों द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

