हरिहरगंज (पलामू)
उपायुक्त पलामू के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिकों के खिलाफ जारी अभियान से निजी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान मंगलवार को अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा तथा चिकित्सा पदाधिकारी डाo अरविंद कुमार ने मेन रोड लोकल बस स्टैंड के समीप संचालित चार क्लिनिक को सील कर दिया। सील हुए क्लिनिकों में डाo हन्नान अंसारी, डाo शहाबुद्दीन अंसारी, डाo फारुक अंसारी तथा डाo अशरफ का क्लिनिक शामिल है। इन क्लिनिकों के संचालकों ने जांच टीम को कोई वैद्य कागजात नहीं दिखा पाए। साथ ही कुछ जांच टीम को देख क्लिनिक बंद कर फरार हो गये । अंचलाधिकारी ने बताया कि अवैद्य तरीके से संचालित क्लिनिकों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मौके पर एसआई अविनाश कुमार , अंचल नाजिर प्रीतम प्रफुल्ल एक्का, गृह रक्षक जितेन्द्र कुमार सहित पुलिस बल उपस्थित थे।

