विश्रामपुर (पलामू)
विश्रामपुर प्रखंड के झरहा खुर्द उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां वर्ग आठ के 22 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित की गई। साइकिल का वितरण बीआरपी
मनोज पाठक, अखिलेश दुबे, प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षक गोपाल चंद्र पांडेय व सरयू प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मनोज पाठक ने कहा कि साइकिल मिलने से न केवल बच्चों का समय बचेगा, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी रुचि और सहभागिता भी बढ़ेगी। अखिलेश दुबे ने कहा कि सरकार की यह पहल शिक्षा में समानता लाने और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

