जांच टिम ने निजी हॉस्पिटलों का किया निरीक्षण, तीन हॉस्पिटल शील

विश्रामपुर (पलामू)

पलामू उपयुक्त के निर्देशानुसार जांच टिम द्वारा सोमवार को विश्रामपुर व रेहला में निजी अस्पताल का गहनता से जांच किया गया।‌ इस दौरान अवैध रूप से संचालित तीन निजी हॉस्पिटलों को जांच टिम द्वारा सील किया गया।‌ जांच टिम में विश्रामपुर सीओ राकेश तिवारी, डॉ अनिल कुमार उरांव, विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे व रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ शामिल थे। जांच टिम के पहुंचते ही बीमोड स्थित खुशी हॉस्पिटल का संचालक फरार हो गया।‌ अस्पताल में ऑपरेशन कर के रखे गए एक मरीज को जांच टिम द्वारा मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया। इसके बाद खुशी हॉस्पिटल को शील कर दिया गया।‌ सीओ राकेश तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन व डिग्री सहित सभी दस्तावेजों को गहनता से जांच की गई।‌ विश्रामपुर में शिवम क्लीनिक व रानी हॉस्पिटल को दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण सील कर दिया गया।‌ उन्होंने बताया कि विश्रामपुर शहरी व आंचलिक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित सभी निजी अस्पतालों की गहनता से जांच की जाएगी। जांच टिम के साथ अंचल के प्रधान लेखापाल संजय गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply