विश्रामपुर (पलामू)
विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित वार्ड 16 गढ़ मुहल्ला सार्वजनिक दुर्गा मंडप पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य निर्माण होगा। पंडाल निर्माण हेतु मंडप के पास आज विशेष पूजा-अर्चना के बीच भूमि पूजन हुआ। सार्वजनिक दुर्गा मंडप के पास भूमि पूजन बतौर मुख्य यजमान निवर्तमान वार्ड पार्षद पूनम देवी,समाजसेवी विजय कुमार रवि व पूजा समिति अध्यक्ष राकेश केशरी ने संयुक्त रूप से किया। पंडित अच्युतानंद पांडेय ने पूरी विधि विधान ने पूजा कराया। सार्वजनिक दुर्गा मंडप पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश केशरी ने बताया कि इस बार भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण होगा। इसके लिए कलकत्ता से कारीगर बुलाए गए है। वहीं भव्य पूजा पंडाल इस बार विश्रामपुर में आकर्षक का केंद्र होगा। जिसकी तैयारी आज से शुरू हो चुकी है। मौके पर पूजा समिति के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार,राहुल देव वर्मन,कोषाध्यक्ष जयंत चौहान,आनंद राज,सचिव मुकेश चंद्रवंशी,दीपक केशरी,संजय राम,रजनीश कुमार,अरुण सोनी,मीडिया प्रभारी, करण कुमार,अंकित कुमार,रंजन कुमार,विशाल कुमार,पवन कुमार,गोलू कुमार, बादल, लक्की,राजा सहित कई लोग मौजूद थे।

