संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में जनजातीय समस्याओं पर हुई चर्चा

विश्रामपुर (पलामू)

रेहला संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान एवं इतिहास विभाग की ओर से एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।‌ जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्णा कुमार चौबे ने की जबकि संचालन राकेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग़ढ़वा गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय से इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ महिपाल सिंह,राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से संत तुलसीदास इंटर महाविद्यालय से प्रो राजीव कुमार चौबे मौजूद थे। इतिहास विभाग की ओर से झारखंड के इतिहास में जनजातीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।‌ जिसमें महिपाल सिंह ने कहा कि यहां बाहरी शोषण और प्राकृतिक संसाधनों पर नियंत्रण के लिए आज भी संघर्ष हो रही है। वहीं राजनीतिक विज्ञान में महिलाओं की भूमिका की चर्चा करते हुए राजीव कुमार चौबे ने कहा कि सार्वजनिक वस्तुएं जैसे पानी,सड़क,स्वास्थ्य ,शिक्षा कल्याण इत्यादि में महिलाओं की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में इतिहास विभाग की ओर से टीपी तिवारी,डॉ कुमारी संगीता,संतोष शुक्ला,आशा कुमारी,अमीना खातून,शबनम निशा,ज्योति कुमारी,अस्मिता पांडेय,शोभा कुमारी,अजीत कुमार,अमर कुमार,सुधीर कुमार,अर्चना कुमारी,आशीष कुमार चौधरी, गुंजन पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply