विश्रामपुर (पलामू)
रेहला खुर्द देवी धाम स्थित मां अष्टभुजी मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में देवी धाम दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया। साथ हीं सर्वसम्मति से शशि शेखर दीक्षित उर्फ मुन्ना दीक्षित को अध्यक्ष चुना गया। वहीं टुनटुन दीक्षित को सचिव व सत्यनारायण तिवारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संरक्षक मंडली में बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित,वरीय भाजपा नेता डॉ वी पी शुक्ला, संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक एस एम एस्ले,दीपक दीक्षित,रितेश दीक्षित,बबन पाठक,रामचंद्र साव,पूर्व सैनिक बनारसी दीक्षित,प्रमोद पासवान व प्रियव्रत सिंह को शामिल किया गया। इसके अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारणी का भी गठन किया गया। जिसमें दीपक दीक्षित,अनिल दीक्षित,शम्भू पासवान,मुरली तिवारी, रवि शंकर तिवारी आदि को रखा गया है।

