पंडवा (पलामू)
जेएसएलपीएस पतरा आजीविका महिला संकुल संगठन प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन पतरा पंचायत भवन के प्रांगण में किया गया। आम सभा में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य माया कुमारी, प्रमुख गीता मेहता ,मुखिया सुनीता देवी, बीपीएम अंकिता तिर्की उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत संकुल संगठन की दीदीयों ने स्वागत संबोधन कर किया। बीपीएम अंकिता तिर्की ने वार्षिक गतिविधियों , 2024- 25 का वार्षिक आय-व्यय , आने वाले वर्षों में निर्धारित लक्ष्य की जानकारी दी।मौके पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे है कैडर, महिला समुहो एवं ग्राम संगठनो को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।इस मौके पर वार्ड सदस्य ,सीसी, आईपीआयपी,सीएलएफ, तथा सभी कैडर उपस्थित थे।

