अनुपयोगी जगह पर बन रहा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, ग्रामीणों ने किया निर्माण कार्य का विरोध

संवेदक के द्वारा आहर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का कराया जा रहा निर्माण

विश्रामपुर (पलामू)

विश्रामपुर नगर परिषद स्थित वार्ड एक के भलुही गांव में संवेदक द्वारा आहर किनारे आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भवन का निर्माण गांव के बाहर सुनसान जगह पर हो रहा है। प्रथम दृष्ट्या हीं निर्माणस्थल पूरी तरह अनुपयोगी लग रहा है।‌जिसके कारण ग्रामीण निर्माण स्थल को बदलने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार भलूही गांव में भवन निर्माण हेतु संवेदक ने शुक्रवार को सुनसान जगह पर आहर किनारे निर्माण कार्य को फाउंडेशन का गढ्ढा जेसीबी मशीन से खुदवाया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे शनिवार को निर्माणस्थल पर पहुंच कर इसका विरोध शुरू कर दिए। विरोध का नेतृत्व कर रहे लोगों का कहना था कि यह भवन गांव के आबादी वाले जगह पर बनना चाहिए न कि सुनसान और अनुपयोगी जगह पर। आहर किनारे अगर भवन का निर्माण हुआ तो बरसात में यह पानी में डूब जाएगा। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष शिववंश मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती है, जिसमें पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे पढ़ने आते है। इस सुनसान जगह पर छोटे छोटे बच्चे कैसे आ पाएंगे। इस अनुपयोगी जगह के बजाय भवन का निर्माण गांव के बीच में होना चाहिए। इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका सीमा देवी ने बाल विकास परियोजन कार्यालय को भी आवेदन देकर निर्माणस्थल को बदलने की मांग की है। विरोध करने वालों में धर्मेंद्र कुमार,परशु राम,विवेक कुमार,पप्पू राम,अजय राम,सरजू राम,महेंद्र चौधरी,रघु चौधरी सहित कई लोगों का नाम शामिल है।

Leave a Reply