खेत दिवस पर पिपरा में हुआ भव्य कुश्ती का आयोजन

हरिहरगंज ( पलामू)

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्तरोन्नत उच्च विद्यालय पिपरा के प्रांगण में बालक – बालिका कुश्ती डे बोर्डिंग सेंटर पर भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें बालक – बालिकाओं ने पूरे जोश के साथ प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव बीडीओ विनय कुमार सीओ जितेंद्र कुमार, पलामू जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया । इस दौरान 50 बालक – बालिकाओं के बीच जूता, बैग, टी-शर्ट तथा कस्टुम का वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम मे उपस्थित प्रमुख विक्रांत सिंह यादव ने कहा कि पिपरा प्रखंड खेलकूद के क्षेत्र में हमेशा से रूचि रखता है । प्रसिद्ध दिवंगत पहलवान स्वo मथुरा सिंह के द्वारा क्षेत्र में कुश्ती के साथ खेलकूद का एक मजबूत नीव रखा गया है । वहीं रामाशीष पासवान ने कहा कि स्वo मथुरा सिंह की प्रतिमा प्रखंड परिसर में होनी चाहिए । उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती पिपरा को एक पहचान दिया है । पिपरा के ही भोलानाथ सिंह हॉकी इंडिया के महासचिव हैं । पिपरा प्रखंड में डे बोर्डिंग केंद्र खुलवाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है । वर्तमान में उन्होंने विश्व पटल पर पिपरा का नाम रोशन किया है । मौके पर शिक्षा विभाग के बीपीओ मनोज तिवारी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिका सोनी साव अंजनी कुमारी पलामू जिला खेल विभाग से निधि उपाध्याय कबड्डी कोच उपेंद्र कुमार वॉलीबॉल कोच अभिलाष चंचल जिला खेल कार्यालय के सिकंदर कुमार शिक्षक प्रतिनिधि संतोष राय पलामू जिला कुश्ती संघ के अरुण मिश्रा राजीव सिंह प्रहलाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, विमलेश सिंह, दिनेश सिंह, सागर सिंह, कपिलदेव राम, रवि रोशन , भीम प्रजापति, पप्पू यादव, हरि यादव, ब्रह्मदत्त मिश्रा, अंशु मिश्रा, विकास यादव, रेफरी उदय तिवारी प्रयाग राम सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply