मेदिनीनगर (पलामू)
हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगीय दुर्गा बाड़ी द्वारा प्रकाशित होने वाला स्मारिका का बुधवार को विमोचन किया गया. दुर्गा बाड़ी पूजा समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से इसका विमोचन किया. पूजा समिति के अध्यक्ष शुभंकर चक्रवर्ती ने कहा की इस स्मारिका को तैयार करने में शहर के व्यवसाइयों का काफी सहयोग रहा. इसको तैयार करने में शिवेश मोइत्रा, सुमित भट्टाचार्य और अमर भांजा का योगदान रहा. इस स्मारिका में यहां के बंगाली परिवारों का शहर में क्या योगदान रहा है इसका उल्लेख किया गया है जो संग्रहणीय है. पूजा समिति के सचिव जयंत विश्वास ने कहा की इस वर्ष बंगीय दुर्गा बाड़ी में 111 वें वर्ष की पूजा की जाएगी. इसे यादगार बनाने के लिए कई आयोजन किए जा रहे है. इसके लिए मुख्य संरक्षक श्यामल चक्रवर्ती, ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा, सचिव दिवेंदु गुप्ता आदि के मार्गदर्शन में पूजा की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया की श्यामल चक्रवर्ती की देखरेख में दुर्गा बाड़ी में बने नए हॉल का उपयोग भी इस साल से शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा की बंगाली समाज के युवा सदस्यों ने इस वर्ष पूजा के आयोजन में सक्रीय भूमिका निभा रहे है जो काफी उत्साहजनक है. इस साल अष्टमी और नवमी को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बाहर से कई कलाकारों को भी बुलाया जा रहा है. उनके साथ स्थानीय कलाकार भी अपने प्रदर्शन से समां बांधेंगे. सप्तमी को नाटक का प्रदर्शन होगा. स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में देवाशीष सेनगुप्ता, गौतम घोष, आशीष दासगुप्ता, शिवेश मोइत्रा, सुजीत घोष, सुमित भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

