मेदिनीनगर (पलामू)
बुधवार को झारोटेफ के तत्वधान में कर्मचारी शक्ति समागम संपन्न हुआ। टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज मेहता ने की। कार्यकम के मुख्य अतिथि JMM के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में झारोटेफ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री नितिन कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड सरकार से MACP का लाभ, शिशु शिक्षण भत्ता एवं सेवा निवृति की उम्र 62 वर्ष करवाने की है। कार्यक्रम में अतिथियों ने जोरदार तरीके से इस मांग का समर्थन किया है।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेंद्र सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि नितिन कुमार ने दिप प्रज्वलित कर किया। मौके पर झारोटेफ के जिला अध्यक्ष मनोज मेहता लालेश्वर राम, लालबिहारी यादव , दीपक कुमार, संजय कुमार, उपेन्द्र पांडे एवं राकेश कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि व झामुमो के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि संगठन की उकत सभी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के पास रखा जाएगा साथ ही उनसे इस पूरा करने की भी आग्रह की जाएगी । उन्होंने कहा कि पूर्व में भी झारोटेफ द्वारा उठाई गई पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने की मांग रखी गई थी ।जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। हमें उम्मीद है कि वे इस मांग को भी शीघ्र ही पूरा करेंगे।
अपने संबोधन में झारोटेफ के जिला अध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि संगठन के द्वारा उठाई गई मांग राज्य के सभी विभागों के कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण है। उक्त सभी लाभ से हम सभी वंचित हैं ।हमें इस लड़ाई को आगे तक ले जाना है और सरकार से पूरा करना है। इसमें सभी राज्य कर्मियों का साथ जरूरी है।
कार्यक्रम को नितिन कुमार , लालेश्वर राम लालबिहारी यादव, जिला प्रवक्ता रोहिणी सिंह, दीपक कुमार संजय कुमार ,उपेन्द्र पांडे राकेश कुमार यादव ने भी संबोधित किया। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी गाना उपस्थित थे।

