हरिहरगंज ( पलामू )
पीपरा प्रखण्ड के तेंदुई पंचायत अंतर्गत नौडीहा गाँव में पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि सह वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संदीप पासवान के पहल पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। मालूम हो कि पिछले कई दिन पूर्व गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था । जिससे बारिश के इस मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इसके लिए पूर्व जिप प्रतिनिधि संदीप पासवान का आभार जताया है। मौके पर समाजसेवी रविन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश यादव, प्रमेंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव, धिरेन्द्र यादव, अजय यादव, बृजदेव यादव, राजेन्द्र यादव, कपिल यादव, मिथलेश यादव, विपीन यादव आदि उपस्थित थे ।

