हरिहरगंज ( पलामू )
हिंदू धर्म का पवित्र और प्रमुख त्योहारों में से एक हरितालिका तीज मंगलवार को पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर विधिवत पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य और सुखद दांपत्य जीवन की कामना की । इस दौरान कई व्रतधारी महिलाओं ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक तथा रिश्तों के लगाव का यह पारंपरिक पर्व जीवन को नये उमंग ,उल्लास और प्रेम के रंग में रंग देता है।

