मेदिनीनगर (पलामू)
आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे झारखंड के पलामू जिले में इन दिनों कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में रोजाना दर्जन भर से अधिक मरीज एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने आ रहे हैं.
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, जुलाई महीने में 453 एंटी रेबीज इंजेक्शन दिए गए थे, जबकि अगस्त में अब तक 322 मरीजों को इंजेक्शन लगाया गया है. इन मामलों में अधिकांश मरीजों को आवारा कुत्तों ने काटा है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है, जिससे मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है.
कहां मिलेगी वैक्सीन?
पलामू जिला सिविल सर्जन डॉ० अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले भर में 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 2 अनुमंडलीय अस्पताल और डाल्टनगंज स्थित मेडिकल कॉलेज में एंटी रेबीज इंजेक्शन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. इन केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक टीकाकरण किया जाता है. आपात स्थिति में इमरजेंसी विभाग में भी यह सुविधा मौजूद है.

