हरिहरगंज ( पलामू )
थाना क्षेत्र के कूलहिया पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर गांव में बीती रात चोरों ने किसान के खेत में लगे तीन सोलर प्लेट चोरी कर लिए । भुक्तभोगी किसान शिवपूजन मेहता ने बताया कि उसे सिंचाई के लिए वर्ष 2022 में ज्रेडा के तहत सोलर पंप योजना की स्वीकृति मिली थी। रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने खेत में लगे 9 पैनल से 3 सोलर प्लेट की चोरी कर ली । इससे अब खेती – बाड़ी की सिंचाई करने में काफी परेशानी होगी। पीड़ित किसान ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

