प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के टॉपर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

हरिहरगंज (पलामू)

विभागीय निर्देश के आलोक में सोमवार को बीआरसी में प्रखंड स्तरीय सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग, क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया। बाद में छात्र – छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई। इसमें पेंटिंग में बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा बिशुनपुर का सूरज कुमार, बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय हरिहरगंज की गुनगुन कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सीता प्लस टू उच्च विद्यालय का मेराज अंसारी, बालिका वर्ग में बालिका उच्च विद्यालय की आशिया नाज तथा क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय हरिहरगंज का यस राज व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा बिशुनपुर की निधि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीआरपी अनुज मिश्रा ने बताया कि प्रथम स्थान लाने वाले सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर सीआरपी ओमप्रकाश मिश्रा, संजय कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक नरेन्द्र पाण्डेय, अर्जुन बैठा सहित कई शिक्षक व छात्र -छात्राऐं उपस्थित थे।

Leave a Reply