हरिहरगंज ( पलामू )
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव से करीब 5 किमी दूर दक्षिण दिशा में स्थित चोरहा पहाड़ के जंगल में बरगद पेड़ से लटकता एक नर कंकाल मिला है। घटनास्थल बिहार राज्य के टंडवा थाना क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका है । सोमवार को सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार सदल बल के साथ पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से नर कंकाल को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं पुलिस नर कंकाल की पहचान करने तथा हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि कुछ चरवाहों ने पेड़ से रस्सी के सहारे लटकते नरकंकाल को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी । मृतक पैंट -शर्ट पहने हुए है। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि घनघोर जंगल में करीब दो – तीन माह से शव पेड़ से लटका हुआ है। हालांकि हरिहरगंज व टंडवा थाना में किसी भी व्यक्ति के लापता होने की सूचना नहीं है । घटनास्थल से किसी भी तरह का संदेहास्पद वस्तु बरामद नहीं हुआ है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

