मिट्टी का दीवार गिरने से पांच वर्षीय बालक गंभीर, रेफर

हरिहरगंज (पलामू)

प्रखंड क्षेत्र के सरसोत गांव में प्रमोद यादव का पांच वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपने घर के आंगन में खेल रहा था कि अचानक मिट्टी की दीवार उस पर गिर गई। इस घटना में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया। प्रमोद यादव ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी का दीवार जर्जर हो गया था। सूचना मिलने पर बसपा नेता प्रमोद कुमार रवि, सुशील कुमार रवि और राजद नेता कमलेश यादव सहित कई लोग सीएचसी पहुंच कर इलाजरत बालक का हाल जाना।

Leave a Reply