वन विभाग परिसर में गेस्ट हाउस भवन का हुआ शिलान्यास

हरिहरगंज ( पलामू )

हरिहरगंज मेन रोड स्थित वन विभाग परिसर में बुधवार को गेस्ट हाउस भवन का शिलान्यास किया गया । करीब 80 लाख की लागत से बनने वाले यह भवन जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल डाल्टनगंज के द्वारा निर्माण कराया जाना है । क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव के निर्देश पर शिलान्यास का कार्य राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव ने नारियल फोड़कर किया ।
वहीं दूरभाष पर संबोधित करते हुए विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि गेस्ट हाउस भवन बन जाने से बाहर से आनेवाले अतिथियों व पदाधिकारियों को ठहरने में सुविधा होगी । स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति मिलेगी । उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के हित में लगातार योजनाऐं ला रही है । और उसका लाभ शहर से लेकर सुदूर गांवों तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है । भवन का निर्माण सिद्धि विनायक कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जाएगा । इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के जेई जाहिद अंसारी, उदयनाथ दुबे, अशोक कुमार यादव, राजद जिला सचिव रंजीत पासवान, इंजीनियर संजय कुमार यादव, त्रिपुरारी राम, संगीता कुशवाहा, छोटेलाल गुप्ता, बडहन भुइयां, गुड्डू कुमार, उपमुखिया रंजीत पासवान,अमरेंद्र पासवान, आलमगीर आलम उर्फ टूडे समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply