प्ले स्कूलों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश,माइंस व इट भट्टे में कोई भी बच्चा न रहे इसे सुनिश्चित करने के भी निर्देश
मेदिनीनगर (पलामू)
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के दूसरे तल्ले के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में श्री तिवारी ने बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित कार्यों की जानकारी अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी से लेते हुए बाल अधिकार के प्रति संबंधित पदाधिकारी को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही.उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत बिना रजिस्टर्ड स्कूलों की जानकारी लेते हुए सभी का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही साथ ही ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित कर पुनः शिक्षा से जोड़ने की बात कही।उन्होंने कहा कि माइंस,इट भट्टे,बीड़ी पत्ता चुनने के कार्य में बच्चों की भागीदारी शून्य हो,इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए.उन्होंने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को श्रम विभाग,आपूर्ति विभाग,स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग व अन्य सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न जगहों पर बाल मजदूरी के रोकथाम हेतु लगातार छापामारी करने हेतु निर्देशित किया.उन्होंने बाल संरक्षण पदाधिकारी को सभी प्रखंडों एवं नगर क्षेत्र में जगह चिन्हित करते हुए बच्चों से संबंधित शिकायत हेतु सुझाव पेटी लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया.इसके अतिरिक्त आयोग के सदस्य ने जिले में बच्चों से संबंधित शिक्षा का अधिकार,बाल पलायन, बाल श्रम,मादक पदार्थ का सेवन आदि से संबंधित विषय पर विचार-विमर्श किया और उसके निराकरण,थानों को बाल-मैत्री पूर्ण के रूप में विकसित करने आदि पर चर्चा की.
बच्चों के लिये अलग से डेडिकेटेड बस स्टॉपेज बनाने पर हुई चर्चा
बैठक में आयोग के सदस्य श्री तिवारी ने कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि अक्सर कई बस संचालक बस की गति को धीमा करके बच्चों को बस से उतार देते है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ऐसे में बच्चों के लिये अलग से डेडीकेटेड बस स्टॉपेज की आवश्यकता है.उन्होंने नगर निगम,ट्रैफिक डिपार्टमेंट,सीडब्लूसी समेत अन्य संबंधित विभाग को इस दिशा में कार्य करने की बात कही.मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल,डीआरडीए निदेशक रतन सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नीरज कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी,समेत अन्य विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

