मेदिनीनगर (पलामू)
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र से नेशनल हाइवे में चल रहे कार्य में लेवी मांगने के उद्देश्य से पहुँचे चार अपराधी हथियार गोली के साथ फायरिंग करने के फिराक में थे इसी क्रम में सदर थाना पुलिस ने चार अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया । दो बाइक पर सवार चार अपराधी सहजाद आलम,साहिल कुमार,रोहित कुमार और फरहान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल, 50 राउंड ज़िंदा गोली,तीन बाइक,चार मोबाइल और रंगदारी से वसूला गया 22 हजार रुपया बरामद किया है । एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणि भूषण और थाना प्रभारी लाल जी ने टीम गठित कर चारो अपराधियों को गिरफ्तार किया है । आईपीएस सह अभियान एसपी राकेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है और कहा कि सभी गिरफ्तार अपराधी गैंगस्टर राहुल सिंह के लिए काम करते हैं और 4 जुलाई को सिंगरा फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य मे गोली चला था जिसमे एक मजदूर को गोली लगी थी उस घटना में सहजाद आलम और साहिल कुमार शामिल थे वही सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

