मेदिनीनगर (पलामू)
सोमवार को शहर के रेड़मा स्थित सेल्स एंड सर्विसेज पार्ट्स विक्रेता द्वारा आरडीएस होटल में सेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जेसीबी पार्ट्स मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि जेसीबी पार्ट्स कम खर्चे में उत्तम कार्य करती है. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में जेसीबी बड़े से बड़े कार्यो को अंजाम दे रहा है. इस मशीन से समय की बचत होती है और कार्य सरलता पूर्वक संपन्न हो जाता है.कहा कि देश के विकास में जेसीबी का महत्वपूर्ण योगदान है. जेसीबी की रखरखाव के लिए समय पर सर्विसिंग एवं पार्ट्स उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए. इसके पूर्व गीत संगीत के बीच इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मंच पर गायक और गायिका ने अपने मधुर आवाज से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया. शिवम सेल्स एवं सर्विसेज पार्ट्स विक्रेता की ओर से लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया. जिसमें वाशिंग मशीन एलइडी टीवी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान समेट कई पुरस्कार शामिल थे. शिवम सेल्स एंड सर्विसेज पार्ट्स विक्रेता के स्थानीय प्रोपराइटर सचिन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेल को प्रोत्साहित करना है और हम वादा करते हैं की जेसीबी पार्ट्स में किसी भी तरह की कोई कमी स्थानीय स्तर पर नहीं होने दी जाएगी. मौके पर रोहित तिवारी दीपक तिवारी उत्तम पाल समेत काफी संख्या में व्यवसाय वर्ग उपस्थित थे.

