मेदिनीनगर (पलामू)
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई।इस दौरान उन्होंने एक-एक कर स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग सूचकांकों की समीक्षा की।उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण,ससमय आयरन की गोली देने,संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी,टीवी,वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।वहीं संस्थागत डिलीवरी में बढ़ोतरी लाते हुए उन्होंने संस्थागत डिलीवरी को 95 प्रतिशत से अधिक कराने की दिशा में कार्य करने की बात कही।डीसी ने इसके लिये निजी होस्पिटल में होने वाले डिलीवरी का डाटा संकलन करने पर बल दिया।बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।बैठक में सीएचसी स्तर पर एएनएम की रिक्ति को लेकर समीक्षा की गयी,इस दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को सीएस के पास एएनएम नहीं रहने की सूची भेजने की बात कही ताकि संबंधित को एएनएम उपलब्ध कराया जा सके।उपायुक्त ने कहा कि एक भी हेल्थ सब सेंटर बगैर एएनएम के ना रहे,यह सुनिश्चित होना चाहिये।बैठक में डेंगू,मलेरिया एवं अन्य मौसमी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और उपचार पर भी विशेष चर्चा हुई।आयुषमान योजना की समीक्षा के दौरान कवरेज बढ़ाने की बात कही।उन्होंने कहा कि पीवीटीजी समूह का शत-प्रतिशत आयुषमान कार्ड बनाने पर बल दिया।इसी तरह उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन फैमिली प्लानिंग,जन्म लेने वाले बच्चों के सभी आवश्यक टीकाकरण,इम्यूनाइजेशन,फैमिली प्लानिंग,ट्यूबरक्लोसिस रिपोर्ट,सिकल सेल स्क्रीनिंग स्टेटस,अर्बन हेल्थ, मुख्यमंत्री असाध्य रोग/गंभीर बीमारी योजना की समीक्षा की।मौके पर सीएस डॉ अनिल,विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

