रांची (झारखंड)
योग गुरु बाबा रामदेव नेमरा पहुंचे और शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक लोकनायक रहे हैं। उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया और आदिवासी, शोषित और वंचित समाज की आवाज बने। बाबा रामदेव ने भावुक होते हुए यह भी कहा कि लोग भले ही उन्हें (रामदेव) गुरु मानते हैं, लेकिन वे शिबू सोरेन को अपना गुरु मानते हैं, और उसी भाव से उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।

