मेदिनीनगर (पलामू)
79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 14 व 15 अगस्त 2025 को पलामू पुलिस द्वारा “सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट – पलामू 2025” का आयोजन मनातू थाना अंतर्गत किया गया। इसका उद्देश्य अवैध मादक पदार्थ – अफीम, पोस्ता एवं गांजा की खेती व व्यापार की रोकथाम हेतु जनजागरूकता फैलाना था।
टूर्नामेंट में मनातू प्रखंड की कुल 12 टीमें शामिल हुईं। पहले दिन (14 अगस्त) पुलिस निरीक्षक पाटन अंचल अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी मनातू निर्मल उरांव, पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और मीडिया की उपस्थिति में राज्य स्तरीय रेफरी के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन के मुकाबलों में भीतडीहा और गवही की टीमों ने फाइनल में स्थान बनाया।
फाइनल मुकाबला 15 अगस्त को पुलिस अधीक्षक, पलामू श्रीमती रीष्मा रमेशन (मुख्य अतिथि) एवं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक महोदया का स्वागत थाना प्रभारी मनातू, पुलिस निरीक्षक पाटन अंचल, अन्य थाना प्रभारियों, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया और कस्तूरबा गांधी विद्यालय, मनातू की छात्राओं द्वारा नागपुरी स्वागत गीत और बैंड प्रदर्शन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों एवं रेफरी से परिचय प्राप्त किया तथा उपस्थित खिलाड़ियों, पुलिस, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया और ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने अफीम, पोस्ता और गांजा के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।
फाइनल में गवही की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। मध्यांतर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने झारखंडी नागपुरी लोकगीत प्रस्तुत किया। फाइनल के बाद पलामू पुलिस व आमजन के बीच फ्रेंडली “फैंसी मैच” हुआ, जिसमें पुलिस टीम ने 3-1 से जीत हासिल की।
पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न पंचायतों की आदिम जनजाति की विधवा महिलाओं और बुजुर्ग पुरुषों को साड़ी एवं धोती देकर सम्मानित किया गया। विजेता, उपविजेता, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को जर्सी, फुटबॉल, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रत्येक मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को “मैन ऑफ द मैच” तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को “मैन ऑफ द सीरीज़” का सम्मान मिला।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदया ने मनातूवासियों से नशा मुक्ति के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम का समापन सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ।

