मेदिनीनगर (पलामू)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पाण्डेय के निर्देश पर जेल अदालत का आयोजन किया गया।इसमें बिभिन्न कोर्ट में लंबित पांच मामले का निस्तारण किया गया।वही नव बंदियों को दोष स्वीकारोक्ति व्यान व सजा के अवधि पूर्ण करने पर रिहा किया गया।सीजेएम मनोरंजन कुमार के कोर्ट से दो केस एसीजेएम सुशीला सोरेंग के कोर्ट में लंबित एक केस ,शम्भू महतो जे एम,व रेलवे जेएम के कोर्ट में लंबित एक एक मामले का निस्तारण किया गया।जेल अदालत में सीजेएम मनोरंजन कुमार, एसीजेएम सुशीला सोरेंग, जे एम शम्भू महतो,रजिस्ट्रार सह एस डी जे एम कमल प्रकाश, काराधीक्षक भगीरथ करजी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ,प्रभारी कारापाल आशीष कुमार,एल ए डी सी के असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय, उतम कुमार, पुष्कर राज,नीतू सिंह, जेल पीएलबी नीरज सिंह, समेत सैकड़ों बन्दी उपस्थित थे।

