सामुदायिक पुलिस पलामू 2025 के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

मेदिनीनगर (पलामू)

मनातू थाना अंतर्गत कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय, मनातू के खेल मैदान में सामुदायिक पुलिस पलामू 2025 के तत्वावधान में, अवैध मादक पदार्थ — अफीम/पोस्ता एवं गांजा की खेती की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

आज के प्रारंभिक मैच का विधिवत उद्घाटन पाटन अंचल निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, मनातू ब्लॉक प्रमुख, जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय जनता, मीडिया प्रतिनिधि एवं मनातू थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों का मार्च-पास्ट कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, मनातू की बैंड पार्टी द्वारा कराया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान हुआ तथा सभी उपस्थित लोगों ने मादक पदार्थों की खेती न करने की शपथ ली।

आज खेले गए पहले मैच में ग्राम गवाही और रबदा की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें गवाही की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से विजय प्राप्त की।

कल, 15 अगस्त 2025 को टूर्नामेंट के अंतिम दिवस पर दो मुकाबले खेले जाएंगे —

  1. एक फैंसी मैच पुलिस प्रशासन और पब्लिक के बीच।
  2. आज की विजेता टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच।

फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रीष्मा रमेशन (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक, पलामू, श्री राकेश सिंह (भा.पु.से.), अपर पुलिस अधीक्षक, पलामू, श्री मनोज कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज एवं श्री अनिल कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक, पाटन की गरिमामयी उपस्थिति में होगा।

Leave a Reply