जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित

मेदिनीनगर (पलामू)

उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड)की बैठक में नशे के खिलाफ चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की गयी।बैठक में एनकोर्ड से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया और विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गयी।बैठक में उपायुक्त ने फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर को समय-समय पर खाद्य पदार्थों में मादक पदार्थों के मिलावट को लेकर औचक छापेमारी करने के निर्देश दिये।बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी,अवैध बिक्री और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि इन दिनों छोटे रेलवे स्टेशन के जरिये भी नशीले पदार्थों का परिवहन होने की सूचना है।उन्होंने आरपीएफ के प्रतिनिधि को छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी सक्रियता के साथ चेकिंग पर बल दिया।बैठक में डीसी ने सीएस से डीएडिक्शन सेंटर के अद्यतन स्थिति पर भी जानकारी ली।इस मौके पर उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी,तीनों एसडीएओ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,शिक्षा एवं कृषि विभाग के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply