मेदिनीनगर (पलामू)
जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की विशेष पहल उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना”UDAY” का सोमवार को जिले में शुभारंभ हुआ।रामगढ़ के उलडंडा पंचायत भवन में डीसी,डीडीसी,सहायक समाहर्ता सहित स्थानीय मुखिया ने दीप प्रज्वलन कर इस अभियान की शुरआत की।इसके बाद नवाडीह पंचायत में भी अभियान की शुरूआत की गयी।इसके पूर्व दोनों ही पंचायतों में उपायुक्त के पहुंचने पर परंपरागत रूप से ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
पीवीटीजी समूह के बीच विभिन्न दस्तावेज़ों का किया गया वितरण
रामगढ़ पहुंची उपायुक्त ने दोनों ही पंचायतों के लोगों के बीच उनके रोजमर्रा में ज़रूरत पड़ने वाले दस्तावेज़ों का वितरण किया।इस दौरान उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र,आयुषमान कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,पेंशन स्वीकृति संबंधी दस्तावेज़,स्थानीय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,आधार कार्ड,पीएम जनमन आवास से संबंधी दस्तावेज़,जॉब कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों का वितरण किया गया।इस दौरान उपायुक्त ने कई बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।इसके अलावे नवाडीह पंचायत में वन पट्टा का भी वितरण किया गया।
आपके हक एवं अधिकार देने हम सभी आपके द्वार आये हैं:उपायुक्त
अभियान को लेकर उपायुक्त ने पीवीटीजी समुदाय के लोगों से कहा कि आज हम सभी आपके यहां जो आप सबों के हक एवं अधिकार है वो देने हैं।उन्होंने कहा कि आज जो दस्तावेजों का वितरण आप सबके बीच किया गया है,इन सभी को संभाल कर रखें।उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों के जरिये आप विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।उन्होंने कहा कि उलडंडा में मोबाइल नेटवर्क के अधिष्ठापन को लेकर योजना बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि आज इन दोनों पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभियान की शुरुआत की गयी है।आज के अभियान का आकलन कर इसे अन्य पंचायतों में लागू किया जायेगा।उन्होंने कहा कि अभी भी किसी का कुछ दस्तावेज़ छूट गया है,तो वे बलॉक के कर्मी से बनवा सकते हैं।ज्ञातव्य है कि उपरोक्त दोनों पंचायतों में डॉक्यूमेंट से छूटे हुए लाभुकों का सर्वे पूर्व में ही करा लिया गया था तत्पश्चात सभी से आवेदन भी प्राप्त कर लिए गये थे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,सहायक समाहर्ता हिमांशु कुमार,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान,रामगढ़ बीडीओ,चैनपुर सीओ,स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत बड़ी संख्या में पीवीटीजी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

