विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में राजा मेदनीराय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

मेदिनीनगर (पलामू )

राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के बैनर तले विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में राजा मेदनी राय फुटबॉल टूर्नामेंट मेदनी चौक दुबिया खाड़ मेदिनी नगर पलामू में हुआ प्रारंभ मैच के पहले दिन एनएफसी चंदनपुर बनाम सतबरवा प्रखंड लोहरदगा गांव एवं द्वितीय पाली में डीटीएस सुआ बनाम धमधमवा टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें एनएफसी चंदनपुर एक गोल से विजय हासिल की तथा द्वितीय पाली में डीटीएस सुआ की टीम दो गोल से विजय हासिल की। तो वहीं मैच का उद्घाटन सदर प्रखंड मेदिनीनगर के जिला पार्षद सदस्य श्रीमती बाशो देवी राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो ,प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह, शिक्षक भरदूल कुमार सिंह, सदर उप प्रमुख शीतल सिंह, पुर्व मुखिया आनन्द कुमार ने सामुहिक रूप से मैच उद्घाटन किया। मौके पर हृदया सिंह,अजीत कुमार सिंह उपाध्याय सिंह, रविंद्र सिंह ठाकुरई सिंह ,उमेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अखिलेश सिंह तथा हजारों की संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply