बीडीओ ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

हरिहरगंज ( पलामू )

पिपरा प्रखंड क्षेत्र स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का बीडीओ विनय कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के उपस्थित पंजी की जांच की । जिसमें अनुपस्थित पाए जानेवाले शिक्षिका, आउटसोर्सिंग कर्मी,पार्ट टाइम स्टाफ तथा रसोईया का एक दिन का वेतन काटा। वहीं वार्डेन चंदा कुमारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्राओं को बेहतर सुविधा तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। मौके पर वार्डेन चंदा कुमारी एकाउंटेंट अंजली कुमारी समेत कई शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

Leave a Reply