अमझरिया घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत, दो भाई गंभीर से घायल

लातेहार (झारखंड )

रक्षाबंधन के दिन खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब रविवार को अमझरिया घाटी के सिसकारियां मोड़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. टाटा टियागो वाहन ( यूपी-6F- A 8423) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. इस दुर्घटना मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 8 क्वार्टर नंबर 20/83 निवासी आशीष कुमार और प्रेम कुमार अपनी बड़ी बहन के घर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने आए थे.

उनके साथ उनकी छोटी बहन शिखा कुमारी ( 22 वर्ष) और माता आशा देवी भी थीं. राखी बांध कर रविवार को सभी लोग वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में अमझरिया घाटी में वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में पेड़ से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में शिखा कुमारी और उनकी माता आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आशीष कुमार और प्रेम कुमार (पिता शुभम प्रसाद) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गय. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही अमझरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय समाजसेवी जेएमएम के वरिष्ठ नेता इश्तियाक खान उर्फ पप्पन खान ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को वाहन से बाहर निकालने में मदद की और एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया.

Leave a Reply