पलामू जिला गतका ट्रायल सम्पन्न, 170 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू जिला गतका संघ द्वारा जीएलए कॉलेज स्टेडियम, डालटनगंज में जिला स्तरीय ट्रायल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 23-24 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस चयन प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में दीपेंद्र सिंह, अमरेश कुमार मेहता, दीपक तिवारी मौजूद रहे।

पलामू जिला गतका संघ के जिला अध्यक्ष सोनू नामधारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गतका केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और मानसिक मजबूती का प्रतीक है। हमारी प्राथमिकता है कि हर खिलाड़ी को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, सही तकनीक और मानसिक तैयारी के साथ मैदान में उतारा जाए। इस बार हमारा लक्ष्य है कि पलामू के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अधिकतम पदक जीतें।”

जिला सचिव सुमित बर्मन ने कहा कि “चयन प्रक्रिया पूरी तरह तकनीकी मानकों के आधार पर की गई है। खिलाड़ियों का मूल्यांकन उनकी स्पीड, रिफ्लेक्स, डिफेंसिव और ऑफेंसिव तकनीक, स्टैमिना और फोकस के आधार पर किया गया। हमने यह सुनिश्चित किया है कि चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह फिट और तैयार हों।”

इस अवसर पर उपाध्यक्ष बबलू चावला, प्रदीप नारायण, मन्नत बग्गा, किशोर कुमार और प्रदीप मेहता भी उपस्थित रहे। लगभग 170 खिलाड़ियों ने इस ट्रायल में हिस्सा लिया, जिसमें कई अभिभावक भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply