राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन

मेदिनीनगर (पलामू)

राष्ट्रीय जनता दल महानगर कार्यालय शास्त्री नगर,वार्ड न0-30, महादेवी मंदिर के निकट झारखंड राज्य आन्दोलन के प्रणेता राज्य अलग कराने एवं झारखंड के तीन,तीन बार मुख्यमंत्री रहने तथा सैकड़ों जन कल्याण कारी योजनाओं को लागु कराकर लाभ दिलाने वाले लाखो, करोड़ों दबे, कुचालों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक शिखर तक पहुचाने वाले लम्बी बिमारी के बाद ईलाज के क्रम गंगा राम होस्पीटल दिल्ली में 4 अगस्त को हो गया जिससे पुरा देश दुख के सागर में डुब गया ।
जिनके याद में शोक-सभा किया गया जिसमें शामिल हुऐ , रामनाथ चंद्रवंशी,दिपक चंद्रवंशी,संजय प्रसाद यादव,ईश्वरी मेहता,इस्तेयाक देहाती, जियाउद्दीन अंसारी,अरुण चंद्रवंशी,एस,एम, शहनवाज,,केदार यादव, शहनवाज उर्फ लाल बाबु ,शंभ पासवान ,राजेश रोशन ,एवं विश्वनाथ राम,घुरा आदि थे जिन्होंने दिशुम गुरु शिबु सोरेन जी के संघर्षों पर सभी वक्ताओं ने प्रकाश डाला तथा उनके पद चिन्हों तथा संघर्ष को आगे बढाने पर विचार दिया गया ।

Leave a Reply