नदियां-पहाड़ मौन हैं और,हमारी आत्मा रो रही है

झारखंड निर्माता दिशोम गुरु अब हमारे बीच नहीं रहे

मेदिनीनगर (पलामू)

हमारे बीच से सिर्फ एक नेता नहीं गए – एक युग पुरुष, दिशोम गुरु, मार्गदर्शक, झारखंड की आत्मा — आदरणीय शिबू सोरेन जी हम सभी को छोड़कर प्रकृति की गोद में समा गए हैं। ये सिर्फ शोक नहीं, एक युग का अंत है।

दिशोम गुरु कोई नाम नहीं था, वो हमारे आंदोलन की रगों में बहता हुआ एक विश्वास था। वो हमारे लिए पहाड़ की तरह अडिग और नदी की तरह सहज थे। एक ऐसा नेतृत्व, जो न कभी झुका, न कभी थका। उन्होंने हमें सिर्फ राजनीति करना नहीं सिखाया बल्कि उन्होंने हमें अपने लोगों से प्यार करना, उनकी तकलीफ़ को महसूस करना, और उनके हक-अधिकारों के लिए पूरे हौसले से लड़ना सिखाया ।

दिसुम गुरु अमर रहें #विनम्रश्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

राजेंद्र सिन्हा
जिला अध्यक्ष पलामू*

Leave a Reply