मेदिनीनगर (पलामू)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु,मंच के केन्द्रीय महासचिव सदीक अंसारी,मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम,जिला कमिटी के सदस्य- विनोद राम,नन्द किशोर यादव व अजय कुमार डोम ने आज मेदिनीनगर में शोक विज्ञप्ति जारी कर झारखण्ड आन्दोलन के महानायक,महाजनी प्रथा व सामंती जुल्म के खिलाफ आन्दोलन के महान योद्धा,जनजातिय समाज समेत तमाम मूलवासियों के मसीहा झारख्ण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व केन्द्रीय मंत्री,आठ बार के सांसद व वर्तमान में राज्य सभा के सदस्य आदरणीय जननायक शिबू सोरेन के निधन को झारखण्डी अस्मिता की सबसे बड़ी क्षति करार दिया है।
जारी विज्ञप्ति में जेकेएम नेताओं ने कहा है कि उनके निधन से झारखण्ड आन्दोलन के एक युग का अंत हो गया है,निकट भविष्य में उनकी राजनीतिक,समाजिक व सांस्कृतिक शून्यता को भरना असंभव होगा।
इस अवसर पर अश्रुपूरित,भाव-विह्वल व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मंच के संस्थापक व केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने जेकेएम परिवार की तरफ से मरांगबुरु से उनकी पूण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करते हुवे उनके समस्त परिजनों,पार्टीजनों,देश/विदेश में फैले शुभचिंतकों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुये उनके पदचिन्हों पर चलकर सबसे सशक्त व समृद्ध झारखण्ड के निर्माण में लगने पर जोर दिया है।आज झारखण्ड का कण-कण,जल,जंगल,जमीन व पहाड़ जिनकी गोद में दिशोम गुरु ने आन्दोलन का बिगुल फूंककर जमींदारों व महाजनों के खिलाफ उलगुलान किया,सभी अपने को अनाथ महसुस कर रहे हैं।
अंत में दो मिनट का मौन धारण कर उपस्थित जेकेएम नेताओं ने केन्द्र सरकार से आन्दोलन के गर्भ से उपजे महान धरतीपुत्र दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन को “भारत रत्न” की उपाधी देकर झारखण्ड के इस दुर्लभ रत्न का सम्मान देने की मांग किया है।

